Personality Development
How to develop our personality...
(पर्सनैलिटी डेवलपमेंट)
जीवन में हम प्रतिक्षण नवीन अनुभव प्राप्त करते है, और हमे जीवन में कई लोगो से मिले होते है या तो मिलना होता है।अत: जीवन में सफलता पाने के लिए और लोकप्रिय बनने के लिए हमारे जीवन में हमारी personality बहुत प्रभाव डालती हैं।
कई लोग होते है जिनकी personality काफी अच्छी होने के कारण वो पूरे world में famous होते है लोग उनकी कुछ आदतों की वजह से उनके बड़े फैन होते है।
लेकिन आप भी अपनी पर्सनैलिटी को बढ़ाना चाहते है और आप भी इन सब में से एक में आना चाहते है एक हाई पर्सनैलिटी डेवलप करके तो आइए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते है जो आपकी हेल्प कर सकेगे।
आज इस टिप्स को जो में बताने जा रहा हु वो सभी सभी टिप्स एक अच्छी पर्सनैलिटी डेवलप करने में सफल बनाएगी तो वो 20 टिप्स नीचे दिए गए है।
- 20 tips personality development..
1. हमेशा मुस्कुराते रहिए। प्रसन्नता और मुस्कुराहट बिखेरने वालो के सैंकड़ों मित्र होते है।
कोई भी व्यक्ति उदास चेहरे वाले व्यक्ति के पास बैठना पसंद नही करेगा ।
2. बातचीत में अपनी तकलीफों का रोना दूसरो के सामने मत रोए। इस से लोग आपके पास आने से हिचकिचाएंगे,वो समझेंगे की उनके पास जाते ही वो अपनी तकलीफों की रामायण पढ़ने लगेगा।
3. दूसरो की अच्छी और दिल से तारीफ करे। उनमें जो खूबी है उसे उनके सामने प्रस्तुत कीजिए। उनको ये नही लगना चाहिए की ये मुझे माखन लगा रहा है या मुझे मूर्ख बना रहा है।
4. बातचीत में हमेशा आप सामने वाले को बोलने का ज्यादा से ज्यादा वक्त दीजिए और आप ज्यादा से ज्यादा उसे सुनिए, और ऐसा भी नहीं की आप सिर्फ चुप रहे बल्कि एक अच्छे listener नि demand बहुत है।
5. आपके कपड़े सुरुचिपूर्ण हो तथा आपकी बातो से किसी तरह का हल्कापन न हो,आप अपनी बात को सीरियसली कहने का प्रयत्न कीजिए।
6. किसी भी बड़े अधिकारी या किसी भी ऊंचे व्यक्ति से मिलते समय मन में किसी भी तरह की हिचकिचाहट या गभराहट का न अनुभव करे। आपकी बात नम्रता से और द्राधतापूर्वक उनके सामने रखिए।
7. कुछ लोगो की ये आदत होती है की वो बार बार sorry कहते है। लेकिन बार बार अपनी गलती का स्वीकार मत कीजिए और बार बार क्षमा याचना करना भी ठीक नही है।
8. किसी भी परिस्थिति में आप अपने आप पर या किसी पर क्रोध आने न दीजिए ,यदि जो सामने वाला क्रोध करता है तो अच्छाई इसमें ही है की आप इसे चुप चाप सहन कर लीजिए।केवल क्रोध को सहने के बाद ही वो पछताएगा और आपके प्रति उसका सम्मान जरूरत से ज्यादा बढ़ जायेगा।
9. मित्र को या किसी को भी बुलाते समय उसे उसके नाम से पुकारिए,और उसे जिसमे रुचि हो उस टॉपिक पर ही आप बात कीजिए।
10. हमेशा आप ऊंची सोसाइटी में रहिए।दस क्लर्को से बाजार में घूमने से अच्छा है की आप ऊंचे व्यक्ति के साथ घूमने से आपका सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
11. हमेशा ऊंची स्तर के लोगो के साथ कनेक्ट हो। जो समाज के विभिन्न वर्गो से जुड़े है। यदि आप एक डॉक्टर है और आपकी चालीस डॉक्टरों से मित्रता है तो इसमें कोई बड़ी बात नही है, ओर इस से कोई विशेष लाभ नही है। इस की अपेक्षा अधिक व्यापारी, इनकॉमटेक्स अधिकारी, वकील, ऐस.पी आदि से आपकी मित्रता और परिचय ज्यादा अनुकूल रहेगा।
12. आप यथासंभव कम से कम जूठ बोले।क्योंकि ज्यादा देर तक जूठ टिक नही सकता है।
13. अपने आप को हमेशा तारो ताजा रखिए क्योंकि बीमार,सुस्त और यदि आप थके हुए लगेगे तो आप ज्यादा उन्नति नही कर पाएंगे,और न समाज में ज्यादा लोकप्रिय हो सकेगे।
14. कभी भी हल्के रिस्तरा या होटल में मत बैठिए। चाहे एक सप्ताह में केवल एक बार ही एक कप चाय ले पर वो ऊंची और स्टेंडेड होटल में ले, क्युकी वहा पर जो भी आपके टेबल के पास बैठा होगा वो समाज का ऊंचे स्तर का होगा और उससे दोस्ती भी आपको समाज में ऊंचे स्तर पर ले जायेगी।लेकिन इसके विपरित हल्के होटल में आपके दो पैसे जरूर कम लगेगे पर आपका स्तर हल्का होगा और भूल से भी किसी को आप जानते हो वो व्यक्ति आपको वहा देख ले यानी की कोई परिचित आपको देख ले तो उसकी नजर में आपका सम्मान कम हो जाएगा।
15. सड़क पर खड़े खड़े कुछ मत खाइए, इसी प्रकार असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए अपने साथियों के साथ भी न खाए तो ज्यादा उचित होगा।
16. कपड़े साफ हो,स्वच्छ हो और आपकी प्रकृति के अनुकूल हो वही आपके लिए काफी है। किसी के देखा देखी में किसी की अनुकूलता के कारण हम भी वो पहनगे तो वो आपके व्यक्तित्व के लिए अच्छा नही है।
17. साल में एक बार या दो बार अधिकारियों को या अपने दोस्तो को उपहार जरूर दे चाहे वो कम किम्मत का ही क्यों न हो लेकिन उपहार ऐसा दे की उसके कही रूम में लगे रहे याद के रूप।
18. अपनी याद शक्ति प्रखर रखिए। अपने दोस्तो या रिस्तेदारो के नाम ज्यादा से ज्यादा याद रखिए।
19. इस बात का ध्यान रखे की आपकी बातचीत से सामने वाले का इगो संतुष्ट होना चाहिए।
20. हर कोई व्यक्ति की respect करे।उसे मान से बुलाइए,किसी का इगो हर्ट हो ऐसा मत कीजिए..।
तो दोस्तो बस ये 20 टिप्स पर्सनैलिटी डेवलप करने में आपकी सहायता कर सकते है।
आपको ये सब टिप्स कैसे लगे और आपको क्या ये पहले पता थे तो हमे जरूर बताएं और आप इस में से कुछ भी टिप्स को रेगुलर अपने जीवन में ट्राई करे।
Daily लोगो से बात करते समय इस टिप्स को अपनाकर कर आप किसी को भी अट्रैक्ट कर सकोगे और आपको लोग पसंद भी करेगे।
तो दोस्तो आपको ऐसे ही टिप्स और फैक्ट् पसंद आते है तो हमारे साथ कनेक्ट हो सकत है।
हम ऐसे ही फैक्ट्स,टिप्स और रोचक तथ्य लाते रहते है।
हमे फॉलो करना न भूले और बेल आइकन प्रेस करके आप हमारे नए ब्लॉग की नोटिफिकेशन पा सकेगे।
नोट/: दोस्तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इस सभी सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तो या रिश्तेदार के साथ शेयर करे ताकि वो भी अपनी लाइफ स्टाइल चेंज कर सके।
धन्यवाद.......।
0 टिप्पणियाँ